 

नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के विभिन्न जगहों पर 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आन बान शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया. झंडातोलन से पूर्व पुलिस के जवानों ने गर्जना करते हुए राष्ट्रीय झंडे एवं शहीदों को सलामी दी. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में झंडा फहराते ही राष्ट्रीय गीतों की मंगल ध्वनि से गूंज उठा. गगनभेदी नारों के साथ लोगों ने जय घोष कर भारत को एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में पेश किया. इस पावन अवसर पर पंचायत सरकार भवन रामपुर में महिला सरपंच शारदा देवी ने झंडोत्तोलन कर लोगों से भारतीय लोकतंत्र में आस्था बनाए रखने का अपील करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा गणतांत्रिक देश है. भारतीय संविधान के अनुसार हम सभी चलकर महापुरुषों के सपने को पूरा करेंगे. विभिन्न जाति ,धर्म एवं संप्रदाय होने के बाद भी हमारी अनेकता में एकता एक मिसाल कायम करती हैं जो सदियों से चली आ रही है.प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख राधिका देवी, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ राजेश कुमार, बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगा नारायण साहू,व बीआरपी विनोद पाडेय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ,व्यापार मंडल में अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला उर्फ रूना शुक्ला ,थाना परिसर में थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी,किसान भवन पर कृषि समन्वयक महिपाल राय,पंचायत भवन राजपुर पर मुखिया अनिल सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय तियरा में प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ,अकबरपुर पंचायत भवन में मुखिया चिंता देवी व राजेश सिंह, बारूपुर पंचायत भवन पर मुखिया लीलावती देवी एवं ज्ञान प्रकाश उपाध्याय,देवढ़ीया पंचायत भवन पर मुखिया कुमारी पूजा व संजय सिंह, तियरा पंचायत भवन पर मुखिया उषा देवी एवं राम अवतार राम, नागपुर पंचायत भवन पर मुखिया शैलेंद्र सिंह, सिकठि पंचायत भवन पर मुखिया अनिल चौधरी, तौकीर अंसारी, रसेन पंचायत भवन पर मुखिया अजय कुमार राम ,हरपुर ग्राम कचहरी पर सरपंच फुटूचन्द सिंह,भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष विराट राय उर्फ विक्कू, शहीद भगत सिंह स्कूल मंगराव पर पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही, कैप्टन कम्प्लेक्स महावीर स्थान बाजार में पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह एवं सैनिक संघ अध्यक्ष चंद्रदीप यादव,भीमराव अंबेडकर परिसर में सरोज साधु व बंशनरायन राम ने झंडोत्तोलन किया.इस अवसर पर पुलिस बल के जवानों ने झंडे को सलामी दिया. इस दौरान पूरे क्षेत्र में माहौल देश भक्तिमय बना रहा.
रामपुर ग्राम कचहरी बनी लोगों के लिए प्रेरणा 
रामपुर पंचायत की ग्राम कचहरी आम लोगों के लिए एक प्रेरणा के स्रोत बनी है. ग्राम कचहरी की सरपंच शारदा देवी है तो इनकी बहू पुष्पा देवी इस ग्राम कचहरी के सचिव है.इनके पुत्र ब्रिज बिहारी सिंह अधिवक्ता है. यह लोगों के लिए एक मिसाल है जो अपनी शिक्षा के बदौलत एक ही परिवार के लोग ग्राम कचहरी के विभिन्न इकाइयों का अलग-अलग संचालन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचायत सरकार भवन पर प्रभु नारायण सिंह,वीरेंद्र सिंह, शिवम सिंह, गिरीश यादव ,राजेंद्र यादव ,राजेश सिंह, भोरिक राम के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.






