कुछ ही देर में शुरू होगी मतगणना उम्मीदवारों की खुलेगी किस्मत


नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव का इंतजार अब खत्म होने वाला है. कुछ ही देर में मतगणना के बाद तय हो जाएगा की जिले के ब्रह्मपुर, डुमरांव, बक्सर एवं राजपुर विधानसभा से किसके सर ताज होगा. 39 दिनों तक चले सियासी रणभूमि में अब जनता का फैसला खुलने वाला है. विभिन्न चौक चौराहा एवं बाजारों में लोगों के बीच चर्चा है कि इस बार का जो मुकाबला होगा. उसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए होगा या तेजस्वी यादव का महागठबंधन या फिर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी. इस बार हुए मतदान में महिलाओं ने अपने जोश से साबित किया कि बिहार में लोकतंत्र की जड़े मजबूत हो गई है.
पोस्टल बैलेट की शुरू होगी गिनती
बाजार समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8:00 बजे से पोस्ट बैलेट की गिनती शुरू होगी. जबकि 8:30 बजे से ईवीएम मतों की गिनती का काम शुरू होगा. अनुमान है कि सुबह 10:30 बजे तक शुरूआती रुझान सामने आने लगेंगे और दोपहर तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था का हुआ पुख्ता इंतजाम
मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है. यहां पर सैनिक बल एवं मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. परिसर में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में पूरी प्रक्रिया होगी. मतगणना स्थल पर पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा एवं बिजली के निर्वाध आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. इस लंबे चुनावी संघर्ष के बाद सबकी निगाहें सिर्फ चुनाव परिणाम पर टिका हुआ है.अब जनता का जनादेश तय करेगा की बक्सर के चारों विधानसभा सीट पर किसके सर ताज बंधेगा.
सबसे पहले बक्सर का आएगा परिणाम
मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. सभी विधानसभा के लिए इन 14 टेबलों पर अलग-अलग मतों की गणना की जाएगी.इसके लिए 30 राउंड तक की गिनती सभी विधानसभा में होगी. बक्सर विधानसभा में कुल 346 बूथ हैं.
यहां गिनती का कार्य 25 राउंड में समाप्त हो जाएगा. वहीं डुमरांव में 382 बूथ है. इसकी गिनती 27 राउंड में पूरी होगी. ब्रम्हपुर में 418 बूथ है, तो यहां का परिणाम 30वें राउंड में स्पष्ट होगा. वहीं राजपुर सुरक्षित विधानसभा में 421 बूथ है यहां भी पूरे 30 वें राउंड में परिणाम स्पष्ट होंगे. मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर की गिनती केशवपुर से, बक्सर के चरित्रवन से डुमरांव की चिल्हारी से तो राजपुर विधानसभा की गिनती ग्रामीण क्षेत्र से प्रारंभ की जाएगी.






