भाकपा माले एवं स्थानीय निकाय ने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों के मांगों के सवाल पर बिहार राज्य स्थानीय निकाय और भाकपा माले के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को मांग पत्र सौंपा गया. लिखित आवेदन देकर अवगत कराया है कि सफाई मजदूर नगर परिषद में सफाई का काम नियमित करते हैं.लेकिन मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है.
जिस पर अब तक विचार नहीं किया गया है. इन समस्याओं के निराकरण के लिए आठ सूत्री मांग पत्र दिया गया. जिसमें समान काम के बदले सभी सफाई कर्मियों का एक समान दैनिक मजदूरी देने, सभी सफाई कर्मियों का मासिक भुगतान में हो रही भारी अनियमितता पर रोक लगाने, पिछले पीएफ सहित सभी तरह की बकाया राशि का भुगतान करते हुए अद्यतन कर नियमित रूप से सफाई कर्मियों के खाते में जमा करने.
सभी सफाई कर्मियों का पीएफ तथा ईएसआई कार्ड उपलब्ध कराने , आसमान छूती महंगाई को देखते हुए सभी मजदूरों का दैनिक मजदूरी कम से कम 600 रुपये प्रतिदिन करने, मासिक अवकाश का भी दैनिक मजदूरी के रूप में भुगतान करने, एनजीओ की मनमानी पर रोक लगाने तथा सभी सफाई कर्मियों का कोरोना काल का प्रोत्साहन राशि अभिलंब देने सहित आठ सूत्री यह मांग पत्र सौंपा गया.साथ ही यह अवगत कराया गया की एक महीने के अंदर समस्या का निदान नहीं हुआ तो सभी सफाई मजदूर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. प्रतिनिधि मंडल में बक्सर नगर सचिव भाकपा माले ओम प्रकाश, संजय शर्मा माले सह मजूदर नेता, अखिलेश ठाकुर नगर अध्यक्ष AISA , सफाई कर्मी मुकेश कुमार, शेषनाथ राम, सागर बाँसफोर के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.