व्यवसायियों से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने की घटना पर भाकपा-माले ने की निंदा




नेशनल आवाज़/बक्सर :- शहर के स्टेशन रोड स्थित तनिष्क आभूषण शोरुम के मालिक सहित अन्य व्यवसायियों, इंजिनियर से रंगदारी मांगें जाने की घटना पर भाकपा माले ने आक्रोश जाहिर किया है.बेउर जेल पटना से शेरु सिंह नामक अपराधी द्वारा रंगदारी की मांग की गई है. ऐसा पुलिस के अनुसंधान से पता चला है.
भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड नवीन कुमार ने कहा कि बक्सर में अपराध ,हत्या की घटनाएं चरम पर हैं. अहियापुर में जनसंहार,अमीरपुर में हत्या ,चौसा में हत्या के बाद अभी दो दिन पहले बक्सर में हत्या हुई है.दूसरी तरफ बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े व्यवसायियों की हत्या एवं दुकानों में लूट हो रही है.आरा-पटना के तनिष्क शोरुम में डकैती हो चुकी है.
अब बक्सर में तनिष्क शोरुम के मालिक से रंगदारी मांगी जा रही है तथा भाकपा-माले के बक्सर नगर सचिव ओम प्रकाश जो इंजिनियर-आर्किटेक्ट हैं उनसे भी रंगदारी मांगी गई है.नवीन कुमार ने कहा कि आइपीएस अधिकारी तो किसानों को ही पहले से अपराधी मान बैठे हैं. इन्हें हत्यारे रंगदार नहीं दिख रहे हैं.दरअसल नीतीश कुमार के शासन का इकबाल खत्म हो जाने के कारण पुरी कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
नवीन कुमार ने कहा कि हाल में व्यवसायी महासंघ बिहार ने भी बक्सर जिला प्रशासन से व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने,अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही सरकार से व्यवसायी सुरक्षा आयोग का गठन करने का अनुरोध किया है.व्यवसायी महासंघ ने व्यवसायियों को संगठित होकर अपराधियों से डटकर मुकाबला करने का आग्रह किया है.
भाकपा माले जिला सचिव ने कहा कि रंगदारी मांगे जाने और धमकी भरे फोन से भय का माहौल बन रहा है. इसलिए जिला प्रशासन तत्काल अपराधी की गिरफ्तारी करे.जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और रंगदारी पर लगाम नहीं लगाया जाता है तो भाकपा-माले आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगा.