गहन मतदाता पुनरीक्षण के गलत नीति के खिलाफ भाकपा माले ने किया विरोध प्रदर्शन




नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) द्वारा भाजपा पर गरीबों को वोट से वंचित करने के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआइआर) को गरीबों और वंचित तबके के खिलाफ एक साजिश करार दिया. इसकी प्रक्रिया को अविलंब वापस लेने की मांग की.
नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में वोट हर नागरिक का अधिकार है.किसी भी कीमत पर इसे छीना नहीं जा सकता.प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए ‘गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश नहीं चलेगी, विशेष सघन पुनरीक्षण वापस लो, मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, अपने मताधिकार की रक्षा करना होगा नारों के साथ विरोध जताया.
इस दौरान भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता जयनारायण शर्मा, ओमप्रकाश, राजू जी, संजय, अखिलेश ठाकुर, अजीत, कुंदन, मिथुन, जितेंद्र राम, राजा राम राम, वकील राम, मंगल राम, बहादुर राम, प्रमोद सिंह और बिहारी राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर गरीबों को मतदाता सूची से हटाने की कोशिश की गई तो पूरे जिले में व्यापक आंदोलन होगा.