लोडेड पिस्टल एवं हेरोइन के साथ अपराधी गिरफ्तार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव में एक ग्रामीण पर शराब के नशे में पिस्टल से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के तरफ से लगातार की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने काफी राहत का सांस लिया है.गिरफ्तार आरोपी सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी सुभाष कमकर का पुत्र मुन्ना कुमार कमकर है. जिसके पास से एक लोडेड पिस्टल के साथ लगभग 6.59 ग्राम हीरोइन तथा एट पीएम ब्रांड के सात पीस शराब भी बरामद हुई है.उसकी गिरफ्तारी मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव से बाहर लोहारा के महुआ के पास से की गई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पिस्टल से जानलेवा हमला करने की सूचना वैदा निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को दी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आरोपी मुन्ना कमकर को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की की रात राहुल कुमार ने सूचना दिया कि शराब के नशे में पिस्तौल लेकर मुन्ना कमकर हंगामा कर रहा है. समझाने का भी प्रयास किया गया. फिर भी वह नहीं मान रहा है.
जिसकी सूचना एसपी को दी गई. इन्होंने गंभीरता से लेते हुए डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेंज दिया. एसपी का निर्देश मिलते ही सक्रिय पुलिस ने तत्काल गांव पहुंचकर इसकी गिरफ्तारी कर लिया. पूछताछ में इसने कई अन्य लोगों का भी नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस टीम में डुमराँव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के अलावा मुरार थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडेय ,अवर पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल रहे.