जनता की भलाई के लिए रहेंगे समर्पित, सामाजिक न्याय एवं विकास के लिए करेंगे काम : विश्वनाथ राम


नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव का माहौल अब धीरे-धीरे काफी तेज होने लगा है.जिस चुनावी अभियान में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सह विधायक विश्वनाथ राम ने अपने चुनावी अभियान के तहत कई गांव का भ्रमण किया. इससे पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सिसौंधा बाजार के पार्वती पैलेस में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.
जिस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता समर्थक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.यहां आयोजित दंगल खेल प्रतियोगिता में भी पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके हौसले को बढ़ाया.खिलाड़ियों के लिए संदेश दिया कि अगर सरकार बनी तो खिलाड़ियों को बेहतर मौका मिलेगा.होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे.
इन्होंने कहा कि राजपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमें मौका देकर सेवा करने का मौका दिया था. जिसमें कोरोना जैसी महामारी के बाद जब मुझे समय मिला तो हर तबके के लोगों तक विकास का काम करने का काम किया. सड़क, शिक्षा का विस्तार बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के साथ कई छोटे बड़े काम को किया गया है.
सभी गांव के जोड़ने वाले छोटे एवं बड़े टोलों तक जाने के लिए पक्की सड़कों के निर्माण का जाल बिछाने का भी काम शुरू हो गया है. महागठबंधन सरकार जनता की भलाई के लिए समर्पित है. आने वाले चुनाव में अगर जनता फिर से विकास और सामाजिक न्याय के पक्ष में मतदान करेगी तो जो भी अधूरे काम है, उसे पूरा किया जाएगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विश्वनाथ राम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजपुर में हुए विकास का कार्य उनके समर्पण का परिणाम है. इस मौके पर राजू यादव, पप्पू सिंह ,संजय ठाकुर, पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह ,प्रमोद सिंह, बिहारी सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.






