अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर


नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के रामदास राय के डेरा थाना अंतर्गत राजापुर बेनीलाल के डेरा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दिया. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.घायल दुकानदार की पहचान 24 वर्षीय राकेश गुप्ता पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर साह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की देर शाम अपना दुकान बंद कर रहे थे.
तभी अचानक पहुंचे अपराधियों ने कनपटी में सटाकर गोली चला दी. गोली लगते ही वह घायल होकर गिर पड़े. अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी भाग निकले.गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. अफरा तफरी का माहौल हो गया. मौजूद लोगों ने इसे सिमरी पीएचसी पहुंचाया.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया. जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने इसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया.अपराधियों ने गोली क्यों मारी ? इसको लेकर लोगों में चर्चा बना हुआ है. पुलिस दुकान एवं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है. स्थानीय ग्रामीणों में भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है.






