पौधारोपण एवं हस्ताक्षर अभियान से मतदान के लिए डीडीसी ने किया जागरूक



नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आम जनों को जागरूक किया जा रहा है. जिस कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी की उपस्थिति में महादेवा घाट चौसा पर मतदाता जागरूकता शपथ, हस्ताक्षर एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी ने हरी झंड़ी दिखाकर किया तत्पश्चात पौधारोपण किया गया.’वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार.मैं भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मैं मतदाता हूं.जन जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है.नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया.इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं ग्रामीणों को मतदान के महत्व एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जानकारी दिए.
साथ ही अधिक से अधिक मतदान हो इसका भी आह्वान किया गया.कार्यक्रम में मौजूद सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों से मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलवाया गया.स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जो-जो उपाय किए जा सकते हैं वो सारे कार्य तत्परतापूर्वक कीजिए.