बोरे में बंद महिला का मिला शव ,हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस




नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर राजवाहा मुख्य पथ पर कीचड़ वाले चाट में प्लास्टिक के बोरा में बंद एक महिला का शव मिलने से सनीसनी फैल गई है. जिस महिला की अभी पहचान नहीं हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस रास्ते से गुजर रहे लोगों को दोपहर बाद लगभग 2:30 बजे गन्ध का एहसास हुआ. जब कुछ ग्रामीण वहां उतरकर देखा तो प्लास्टिक के एक बोरा में बंद महिला का शव था.
जिसके पैर का हिस्सा कुत्ते या कोई जानवर नोच कर बोरा से बाहर कर दिए थे. जिस बात की खबर आग तरह फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पहचान करा रही है. अभी तक किसी ने इसकी पहचान नहीं की है. घटना की तहकीकात के लिए पहुंची एसएफएल की टीम ने भी जांच शुरू कर दिया है.
प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह शव विगत तीन से चार दिन पहले का हो सकता है. जिसे कहीं से इस महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से लाकर चाट में झाड़ी के पास फेंक दिया गया है. थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर इसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. फिलहाल यह महिला कहां की है. यहां इसका शव कैसे आया .इसके लिए आसपास के गांव में चौकीदार के माध्यम से सूचना दे दी गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होगा कि इसकी हत्या कैसे की गई है.वहीं राजपुर क्षेत्र में विगत तीन दिनों से लगातार हत्या एवं दुर्घटना जैसी खबरों से चर्चा में बना हुआ है.एक बार पुनः इस महिला का शव मिलने से लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.