रोड किनारे मिला युवक का शव,पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच


नेशनल आवाज़/बक्सर : जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के आरा–बक्सर फ़ोरलेन रोड किनारे लेवाड़ गांव के समीप एक 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में काफी चर्चा है.घटना स्थल से मिले प्रारंभिक तथ्यों के अनुसार युवक के मुंह पर जख्म के निशान पाए गए हैं. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना घटना स्थल पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.युवक की पहचान का प्रयास जारी हैं. फ़ोरलेन पर शव मिलने की सूचना से स्थानीय लोग भी काफी देर तक घटनास्थल के आसपास जुटे रहे.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 18 वर्ष प्रतीत हो रही है. प्राथमिक जांच में ऐसे संकेत मिले हैं कि घटना को दूसरे जगह अंजाम देकर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को यहां लाकर फेंका गया है.वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान के लिए आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है. यदि किसी युवक के गुम होने की शिकायत हो तो मिलान कराया जा सके. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. दोषियों तक पहुंचने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.






