बिहार में बनेगा डिफेंस पार्क,एलकेजी से पीजी तक निःशुल्क होगी पढ़ाई : राजनाथ सिंह

नेशनल आवाज़ :- विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के लिए होने वाले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपने वादों की झड़ी लगा दी.मोहनियां पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने का अपील किया.राजद पर तंज कर कहा कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं हर घर सरकारी नौकरी देंगे जो संभव नहीं है.हम झूठ बोल कर समर्थन नहीं लेंगे आपको वोट देना है तो दीजिए नहीं देना है मत दीजिए.हम कुछ ऐसा करेंगे कि रोजगार की व्यवस्था हो.
बिहार में डिफेंस पार्क बनेगा और जो बम गोले बनेंगे वो बिहार की धरती पर बनेंगे और बिहार के युवाओं के हाथों से बनेंगे.रक्षा मंत्री ने कहा कि अब बिहार में भी डिफेंस पार्क हब बनेगा जिससे बिहार के युवकों की स्किल विकास कर नौकरी दी जायेगी.डिफेंस पार्क बिहार में बनने से हजारों युवकों को नौकरियां मिलेगी.जिससे उनके परिवार का विकास होगा.सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में बिहार के युवकों को नौकरी दी जायेगी. जिसके लिए सक्षम होंगे उनको नौकरी दी जाएगी.






