विकास का नाम, संतोष निराला हमारे काम ..नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क


नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव में हर घर तक सरकार की योजनाओं की पहुंच एवं उनके वादों को पहुंचाने के लिए एनडीए गठबंधन पूरी तरह से कमर कस चुका है. जिसमें सभी एनडीए कार्यकर्ता एक संकल्प के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं.इस चुनावी शोरगुल में जनसंपर्क अभियान ने जोर पकड़ लिया है. इस कड़ी में क्षेत्र के कोरान सराय प्रमुख चौक के पास एनडीए का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन भाजपा नेता दयाशंकर तिवारी एवं प्रदेश नेता संतोष दुबे ने किया.
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पांडेय, मोहन तिवारी ,सरोज कुमार गोंड, मिथिलेश पांडेय,भोला तिवारी ,अभय द्विवेदी, चंदन ओझा के अलावा अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने जीत का संकल्प लेकर कहा कि गांव गांव तक इस बार एनडीए की लहर है.
पूर्व मंत्री ने समर्थकों के साथ किया जनसंपर्क
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता संतोष कुमार निराला ने रविवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका फूलमाला से स्वागत किया.गांव-गांव के दौरे के दौरान जनता का उत्साह, युवाओं का जोश और कार्यकर्ताओं की निष्ठा देखने लायक थी.समर्थकों ने नारे लगाकर निराला का स्वागत किया .
विकास का नाम, संतोष निराला हमारे काम आदि नारों के साथ उत्साह दिखा.संतोष निराला ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास, सुशासन और स्थिरता की मिसाल पेश की है. उन्होंने जनता से अपील किया कि वे राज्य में विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं.
उन्होंने कहा कि राजपुर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं, वह जनता की सहभागिता और एनडीए की नीतियों का परिणाम है. ग्रामीणों ने भी निराला पर अपना भरोसा जताते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की गति बनाए रखने के लिए वे उनके साथ हैं.






