स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन का होगा विकास : डीएम जिला स्तरीय खेलकूद में छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के एमपी उच्च विद्यालय परिसर में खेल विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन बक्सर के तरफ से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया.कैम्ब्रिज तथा फाउण्डेशन विद्यालय के छात्रों ने मार्च पास्ट किया. विभिन्न स्कूलों से भाग ले रहे छात्रों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन का विकास होता है. यह एक ऐसा मंच है जहां से होनहार छात्रों का विकास होगा. उनकी प्रतिभा राज्य स्तरीय एवं ओलंपिक तक का सफर करेगी. अभी भी खेलकूद में छात्र पीछे हैं. जिसको देखते हुए छात्रों को खेल की दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने खेल के लिए नया विभाग बनाया है.उम्मीद है आप एक अच्छा खिलाड़ी बनकर देश का नाम रौशन करने के साथ नौकरी पाने का सुनहरा मौका भी प्राप्त कर सकते हैं. आने वाले दिनों के लिए इस खेल को अपने दैनिक जीवनचर्या का हिस्सा जरूर बनायेंगे.आयोजित इस प्रतियोगिता में अभी तक कुल 122 विद्यालयों से लगभग 3600 प्रतिभागियों ने भाग लिया है.पहले दिन के खेल में छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का उजागर किया.

ताईक्वान्डों अन्डर 14 बालिका वर्ग में अपने-अपने भार वर्ग में अंशिका कुमारी, सौम्या कुमारी, अन्नया कुमारी को गोल्ड एवं राजनंदनी कुमारी को सिल्वर प्राप्त हुआ.ताईक्वान्डों अन्डर 14 बालक वर्ग में अपने अपने भार वर्ग में दिव्यांशु कुमार, ओम जी, सुफियान आलम, आर्यन कुमार सिंह, अंकुश यादव को गोल्ड मेडल व हर्षित कुमार ने सिल्वर हासिल किया.ताईक्वान्डों अन्डर 17 बालक वर्ग में अपने अपने भार वग में प्रभाकर कुमार द्विवेदी, चंदन कुमार गुप्ता, सचिन कुमार सिंह, सिद्धान्त कुमार, प्रिसं कुमार, सौरभ कुमार सिंह को गोल्ड व चन्द्रकान्त कुमार को सिल्वर मिला.ताईक्वान्डों अन्डर 17 बालिका वर्ग में अपने अपने भार वर्ग में तनिष्का अम्बस्ठ, राशि कुमारी, नैन्सी कुमारी, शारदा कुमारी, अंशिका कुमारी को गोल्ड मेडल व तानी उज्जैन को सिल्वर मेडल मिला.ताईक्वान्डों अन्डर 19 बालक वर्ग में अपने अपने भार वर्ग में अमन कुमार सागर, अजित कुमार, विशाल कुमार, अंकित यादव को गोल्ड मेडल मिला.
ताईक्वान्डों अन्डर 19 बालिका वर्ग में अपने अपने भार वर्ग में वैभवी कुमारी को गोल्ड मेडल मिला. डीएम ने उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा को निर्देश दिया कि प्रतिकूल मौसम को देखते हुए ORS घोल, नींबू पानी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें . मेडिकल टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. इस मौके पर डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल, जिला पर्षद अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

