धोखाधड़ी के मामले में धनसोई मुखिया को पुलिस ने भेंजा जेल
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई पंचायत के मुखिया तुलसी साह व इसके सहयोगी मुकेश राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया है.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के सफाई कर्मियों के वेतन से धोखाधड़ी कर अवैध रूप से रुपये निकालने के मामले में इन्हें जेल भेंजा गया है.पंचायत के सफाई कर्मियों ने लिखित आवेदन देकर यह अवगत कराया था कि मुखिया ने वेतन निकालने के नाम पर फिनो बैंक में खाते खुलवाया और उनके एटीएम कार्ड बिना अनुमति इस्तेमाल कर पांच सफाई कर्मियों के खातों से 25-25 हजार रुपये निकाला. विरोध करने पर सफाई कर्मियों को नौकरी से हटाने की धमकी भी दी गयी.
इस मामले में धनसोई थाना कांड संख्या 182/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामला सत्य पाया गया. पुलिस ने मुखिया और उनके सहयोगी के पास से 17 एटीएम कार्ड बरामद किया हैं. धनसोई थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि मामले में तुलसी साह, पिता- यमुना साह, और मुकेश कुमार राम, पिता- छदू राम, थाना क्षेत्र- धनसोई, जिला- बक्सर को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से मुखिया को जेल भेज दिया गया.पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.