दिव्यांग महादलित परिवार को सरकारी योजनाओं का नहीं मिला लाभ,रेडरी संस्था ने दिलाया भरोसा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- दानी कुटिया के समीप सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी में रह रहे महादलित परिवार को अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है.राशन कार्ड नहीं होने से अनाज भी नहीं मिलता है. दिव्यांग कन्हैया डोम, नीनी डोम ,किशन व सुपन भगत, पूजा देवी ने बताया कि हम सभी सरकारी राशन के लिए बहुत वर्षों से परेशान हैं.अभी तक कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं आया है. पंचायत में हम लोगों से केवल वोट लिया जाता है.अब तक सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला है.
हम सभी सड़क किनारे अस्थाई झोपड़ी में रह रहे हैं. जिससे बरसात, जाड़ा एवं गर्मी में बहुत कठिनाई होती है. जीविका का मुख्य कार्य बांस से सूप ,दउरा,पंखा,टोकरी बनाकर विक्रय करना है.उससे इतनी कमाई नहीं होती है कि हम लोग भरपेट भोजन भी कर सके.कुछ महीने पूर्व घर में आग लग जाने से कई आवश्यक कागजात भी जलकर राख हो गया है.जिसमें कन्हैया डोम का दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जल गया है.जिससे इनको इसका लाभ नहीं मिल रहा है.इनके हालात जानने के लिए जब ग्रामीण स्वरोजगार उन्नयन एवं शोध संस्थान रेडरी के सचिव वीरेंद्र कश्यप ने मुआयना किया तो इनकी आप बीती सुनकर दंग रह गए.इन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार से आवेदन प्राप्त कर सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराया.साथ ही इन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

