नया साल के पार्टी में हुआ विवाद,डंडे से वार कर व्यक्ति की हत्या तीन दिन बाद आरोपी के घर से मिला शव
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बारुपुर पंचायत के भरखरा गांव निवासी सर्वानंद उपाध्याय के घर से 40 वर्षीय संजय पासवान का शव पुलिस ने शुक्रवार की शाम को बरामद किया है.शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक जनवरी को भरखरा गांव निवासी सर्वानंद उपाध्याय ने संजय पासवान को अपने घर बुलाकर शराब पार्टी किया. इसी समय दोनों के बीच हुए विवाद में सर्वानंद उपाध्याय ने लाठी से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. खून से लथपथ संजय पासवान बेसुध होकर वहीं पड़ गया.इसी हालत में छोड़ सर्वानंद उपाध्याय बाहर से दरवाजा बंद कर गांव छोड़कर कहीं चला गया.
इधर मृतक के परिजन इसकी खोजबीन में लगे थे. लेकिन कहीं इसका पता नहीं चला. शुक्रवार के दिन दोपहर बाद जब इसके परिजन थाने पहुंचकर शिकायत किया तो पुलिस ने जब सर्वानंद उपाध्याय के मोबाइल पर फोन किया तो स्वयं आकर घटना के बारे में कबूल करते हुए बताया कि उसके घर में शव पड़ा है. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया.
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई. सूचना पर सदर डीएसपी धीरज कुमार अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंचकर घटनास्थल पर शव को बरामद किया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है.एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि सर्वानंद उपाध्याय ने स्वयं आत्मसमर्पण करते हुए घटना की जिम्मेवारी ली है.उसने सारी कहानी बताया कि यह घटना कैसे हुई है.शव के पास से एक कट्टा भी बरामद हुआ है. वहीं थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अभी परिजनों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.घटना स्थल से कट्टा व डंडा बरामद कर लिया गया है. मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने बताया कि इसकी हत्या किसी एक आदमी ने नहीं की बल्कि कई लोगों ने मिलकर शराब पार्टी की है.आरोपी व्यक्ति पहले से ही शराब पीने का आदी है. इसके घर में भी कोई नहीं रहता है. मामला जो भी हो फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट पता चलेगा कि इसकी हत्या कैसे हुई .फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही है.