Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

जिला कार्यान्वयन परामर्श समिति की हुई बैठक प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में साफ सफाई नहीं होने पर जताई नाराजगी 48 घंटे में मांगा जवाब

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में नगर विकास एवं आवास विभाग तथा विधि विभाग सह-प्रभारी मंत्री नीतिन नवीन की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला परामर्श समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक से पूर्व परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने दैनिक कार्य से उपर उठकर जनहित में कार्य करें.अनुमंडल अस्पताल डुमराँव में कार्यरत साफ-सफाई की एजेंसी के द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं से नाराज सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) बक्सर के जाँच प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही 48 घंटों के अंदर अद्यतन प्रगति प्रतिवदेन से विभाग को अवगत करायेंगे. सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने का निर्देश दिया. निजी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव के आंकड़ों की प्रविष्टि पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करेंगे.अवैध रूप से कार्यरत चिकित्सकों के विरूद्ध कार्रवाई करें.प्रत्येक माह को संस्थागत प्रसव का प्रतिवेदन   देंगे.

नहर के अंतिम छोर तक पहुंचे पानी

उदघाटन करते अतिथिगण

 जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि किसान चौपाल के आयोजन के संबंध में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को पूर्व से अवगत करायेंगे.कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि कृषि कार्य हेतु कृषि फीडर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे.कार्यपालक अभियंता गंगा पम्प नहर चौसा को निर्देश दिया कि खेतों में सिंचाई हेतु आखिरी छोर तक पानी की उपलब्धता यथाशीघ्र करायेंगे.सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि नगर निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई कार्य एवं जलजमाव से निदान हेतु प्राथमिकता के तौर पर कार्य करेंगे.

सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वंचित योग्य लाभुकों को आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित करते हुए ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश दिया गया.सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत जरूरतमंदों को विभिन्न पेशन योजनाओं से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता है. इस संबंध में सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निदेशित किया गया कि अगले 07 दिनों के अन्दर लक्ष्य का पुर्ननिर्धारण करते हुए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे.जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जिला अंतर्गत सभी विद्यालयों का निरीक्षण कराते हुए उसमें मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, बेंच डेस्क, चाहरदिवारी इत्यादि की उपलब्धता के संबंध में प्रतिवेदित करेंगे.साथ ही सभी विद्यालयों में मुलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.

तालाब पोखरों को करें अतिक्रमण मुक्त 

जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जिला परामर्शदातृ समिति की बैठक के क्रम में वन प्रमण्डल पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त बक्सर को निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत सघन वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सभी सार्वजनिक आहर, तालाब एवं पईनों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए उनका जीर्णोद्धार करना सुनिश्चित करेंगे.

भूमिहीनों को दिया गया परचा

भूमिहीन को परचा देते मंत्री एवं अन्य

बैठक के बाद भूमिहीनों को आवास बनाने के लिए परचा दिया गया.जिसमें मठिला गांव निवासी नजबून बेगम पति-मुल्तान हजाम ,मबसुदीन हजाम पिता -स्व0 नईम हजाम, हसीना खातुन पति-सोनू हजाम शामिल रहे. इसके साथ सुरौंधा निवासी BPPHT के तहत मोहन राम, पिता-स्व0 गुजरी राम को 05 डी0 भूमि पर्चा का वितरण किया गया.बैठक में डीएम अंशुल अग्रवाल,एसपी मनीष कुमार,डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, विधायक संजय तिवारी,विश्वनाथ राम,अजीत कुमार अध्यक्ष जिला परिषद,मुख्य पार्षद बक्सर नगर परिषद, मुख्य पार्षद नगर परिषद डुमराँव, अध्यक्ष नगर पंचायत चौसा, अध्यक्ष नगर पंचायत इटाढी के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button