डीएम ने सिमरी सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, साफ सफाई का दिया निर्देश


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक पहुंचे डीएम डॉक्टर विद्यानंद सिंह ने गहन निरीक्षण किया.अस्पताल पहुंचते ही रोगियों एवं उनके परिजनों से वार्ता की.निरीक्षण के क्रम में अस्पताल का एक्स-रे का संचालन बंद पाया गया.सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि शीघ्र टेक्निशियन की प्रतिनियुक्ति करते हुए एक्स-रे का कार्य शुरू कराना सुनिश्चित करेंगे.
इस दौरान रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रतीक्षा कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, जाँच स्थल इत्यादि का भ्रमण किया गया.निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक डॉ0 संतोष कुमार उपस्थित थे. उनके द्वारा बताया गया कि अपराहन 12:30 बजे तक 90 रोगियों का निबंधन हुआ है तथा 50 से अधिक रोगियों का जाँच आदि कार्य किया जा चुका है.निदेश दिया गया कि निबंधन से लेकर ईलाज करने की अवधि को कम करना सुनिश्चित करेंगे ताकि त्वरित ईलाज हो सकें.चिकित्सक को निदेश दिया कि अस्पताल में पर्याप्त साफ-सफाई एवं जन सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.






