डीएम ने अग्नि जन जागरूकता रथ को किया रवाना नुक्कड़ नाटक से आग बुझाने की दी जाएगी जानकारी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के विभिन्न गांव में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर अग्नि कांड से बचाव की जानकारी दी जाएगी.इसके लिए शुक्रवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने जिला समादेष्टा-सह-जिला अग्निशमन कार्यालय बक्सर में अग्नि जन जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक मंडली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नुक्कड़ नाटक की मंडली जिलें के सभी 11 प्रखण्डों में जाकर आम जनता को अग्नि से होने वाले कांडों एवं बचाव के प्रति सतर्क एवं सजग रहने के उपाय को बतायेगी.डीएम ने कहा कि इस पर्व पर अक्सर कुछ घटनाएं हो जाती है.जिससे ग्रामीणों को भी जागरूक होने की जरूरत है.अग्निशामक कर्मियों ने गैस सिलेंडर से लगने वाले आग से बचाव के संबंध में मॉक ड्रिल करके दिखाया.इस क्रार्यक्रम में जिला समादेष्टा-सह-जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी, संख्या में अग्निक, गृह रक्षक एवं नुक्कड़ नाटक की मंडली उपस्थित थे.