डीएम ने शेरशाह की शौर्य स्थली का किया निरीक्षण ,सौंदर्यीकरण कार्य समय से करने का दिया निर्देश






नेशनल आवाज़ /चौसा :- बक्सर जिला मुख्यालय से 10किमी. पश्चिम चौसा अवस्थित शेरशाह की शौर्य स्थली को ग्रामीण पर्यटन स्थल के रूप में चल रहे डेवलपिंग के कार्यों का बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया. संवेदक को उक्त सौंदर्यीकरण के कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
ऐतिहासिक चौसा गढ़ को प्रथम किश्त के तहत एक करोड़ 95लाख की राशि से हो रहा विकास
विदित हो कि यहाँ पर 26जून 1539 में मुगल बादशाह हुमायूं और अफगान शासक शेरशाह के मध्य युद्ध हुआ था. इसका विकास व सौदर्यीकरण राज्य पर्यटन विभाग द्वारा कराया जा रहा है. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा तीन करोड़ नवासी लाख सतहत्तर हजार की राशि से ऐतिहासिक चौसा लड़ाई मैदान के विकास व सौदर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृत की गयी है. जिसमें प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ 94 लाख अठासी हजार पांच सौ रुपये की राशि से चौसा गढ़ को डेवलप किया जा रहा है. इस राशि से चौसा गढ़ की चहारदीवारी का जीर्णोद्धार, टिकट रूम, शौचालय, मुक्त खड़े चबूतरे का कार्य, मुख्य द्वार व पिछला द्वार, पार्क का जीर्णोद्धार, कंक्रीट सड़क, लैंड स्केपिंग, गुड अर्थ, सैंड स्टोन से पाथवे, पार्क में दस बेंच तथा 35 सोलर लाइट इत्यादि लगायी जानी है. इस दौरान चौसा बीडीओ अशोक कुमार, सीओ ब्रिजबिहारी कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार यादव, उप चेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज, वार्ड पार्षद हृदयनरायण सिंह आदि मौजूद रहे.
निकृष पंप योजना का कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
चौसा गढ़ का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा चौसा – मोहनियां पथ का हो रहा चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया. साथ ही निकृष पंप योजना के कार्यों के निरीक्षण के क्रम में असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने एवं विभागीय नियमानुसार कार्य करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.