देशी पिस्टल एवं चार मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार
मुफ्फसिल थाना के लालगंज से पकड़े गए तीन अभियुक्तों में दो नाबालिक






नेशनल आवाज़/चौसा :- मुफ्फसिल पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो किशोर व एक युवक को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी कर जेल भेंज दिया. तीनों किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक थे. गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. इनके पास से चार मोबाइल भी बरामद किया गया है जिसकी जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लाल गंज गांव के पास कुछ लोग इकठ्ठा हुए है. जिनके पास एक पिस्टल भी है. इनकी हरकत से लग रहा है को किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले है.

सूचना की पुष्टि को ले मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर वहाँ भेंजा. छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस की टीम को देख तीनों भागने लगे. लेकिन, पुलिस बलों ने उनको दबोच लिया. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास एक देशी पिस्टल और चार मोबाइल बरामद किए गया है. पकड़े गए लोगों में दो किशोर है वहीं एक युवक है. पकड़े गए युवक का नाम विशाल कुमार पिता महेंद्र पासवान है. तीनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही है.
इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किसी घटना को अंजाम देने के पहले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक देशी पिस्टल तथा 04 मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया है. जिसकी जांच चल रही है.

