डीएम ने चालकों को पढ़ाया रोड नियम का पाठ,दिया सख्त निर्देश कानून तोड़ने पर होगी कार्रवाई






नेशनल आवाज़/बक्सर :- यातायात व्यवस्था संधारण के क्रम में औचक रूप से जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पटना एवं डुमरांव की तरफ से बक्सर जाने वाले वाहनों में से कतारबद्ध तरीके से हटकर चल रहे बड़े वाहनों को रोक कर पंक्तिबद्ध कराया.वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि कतारबद्ध होकर नियंत्रित गति में एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन का परिचालन करें.टोल प्लाजा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मियों को निर्देश दिया कि टोल प्लाजा से बक्सर की ओर जाने वाले वाहनों को एक पंक्ति में कतारबद्ध रूप से लगाये.टोल प्लाजा पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं मोटरयान निरीक्षक के माध्यम से औचक जांच कराते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध शमन करेंगे.पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर को निर्देश दिया गया कि संबंधित थाना से समन्वय स्थापित करते हुए यातायात व्यवस्था का संधारण करेंगे ताकि बक्सर गोलंबर की तरफ जाम की समस्या उत्पन्न न हो एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो.