बसपा ने चुनाव से पहले दिखाई ताकत ,राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने कहा बिहार में बनायें बसपा की सरकार



नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के विभिन्न जगहों पर बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में राजपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय खेल मैदान एवं बक्सर के किला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया. जिस सभा में पहुंचे सैकड़ो समर्थकों ने चुनाव से पूर्व अपनी ताकत का एहसास कराया. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं बहन मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. इस बार बिहार में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएं.

आयोजित सभा में आकाश आनंद को पैसे से तौला गया.हजारों कार्यकर्ताओं ने बसपा के मुख्य संयोजक आकाश आनंद और राज्य सभा संसद का स्वागत फूलमाला व अंगवस्त्र से किया गया. इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. उनके साथ राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम एवं प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो भी मौजूद रहे.

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं उन महान विभूतियों को अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने समाज को दिशा देने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया.छत्रपति महाराज, गुरु बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, मज़हर साहब, कांशीराम और आदरणीय बहन मायावती इन सभी के संघर्ष और मार्गदर्शन से हम सबको आगे बढ़ने की शक्ति मिली है.

उन्होंने कहा कि अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दरवाज़े पर खड़ा है. यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं, बल्कि समाज के दबे-कुचले वर्गों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का चुनाव है. कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियाँ जातिवाद और संकीर्ण सोच से प्रेरित होकर समाज के इन वर्गों को बराबरी का हक़ नहीं दिला पाई हैं.उन्होंने कहा कि ऐसे समय में बहुजन समाज पार्टी ही एक मज़बूत विकल्प बनकर उभरती है.
उत्तर प्रदेश में बहन मायावती के नेतृत्व में चार बार सरकार बनाकर यह साबित हो चुका है कि बीएसपी ही वह पार्टी है जो सर्व समाज के गरीब, मजदूर, किसान और वंचित तबकों की सच्ची हमदर्द है.उन्होंने कहा कि मैं बिहार की जनता से अपील करता हूँ कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आप सभी जातिवादी और संकीर्ण सोच वाली पार्टियों को सत्ता से दूर रखें. अपनी मेहनत और अपने वोट से बीएसपी को मज़बूत बनाएं. बसपा का एक एक उम्मीदवार आपके उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और बिहार विधान सभा में आपकी मज़बूत आवाज़ बनेंगे.यह चुनाव बिहार के भविष्य का रास्ता तय करेगा. दलितों, पिछड़ों और गरीबों की बेहतरी के लिए, सामाजिक न्याय और समानता के लिए, अब बीएसपी को अवसर देना ज़रूरी है.
आप सबके सहयोग और एकजुटता से ही हम एक नया इतिहास रच पाएंगे.इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम,सरोज साधु, बंशनरायन राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
राजपुर सीट से संभावित प्रत्याशियों में मची होड़
विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के अंदर भी कई ऐसे दिग्गज नेता दिखे,जो राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से टिकट लेने की होड़ में हैं. जिसमें बनारपुर पंचायत के मुखिया ममता देवी ने मंच पर आनंद प्रकाश को सम्मानित कर अपनी उपस्थिति दर्ज की. भले ही इस सीट से किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन इस यात्रा में भाग लेने के लिए हजारों समर्थकों के साथ पहुंचकर इन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मी तेज कर दी है.
सभा के समाप्त होते ही उनके समर्थक काफी उत्साहित दिखे. ममता देवी ने कहा कि अगर पार्टी हमें मौका देती है तो निश्चित तौर पर जनता की सेवा करेंगे. गरीबों के हक एवं अधिकार के लिए आवाज को बुलंद करेंगे.
इस सीट से पहले से ही जनता के बीच अपनी पैठ जमाये पूर्व मुखिया सह पूर्व प्रत्याशी रहे लालजी राम भी अपने समर्थकों के साथ स्वागत करते नजर आए.पहले से चुनावी मोड में दिख रहे जटाधारी पासवान ने इन्हें मुकुट पहनाकर स्वागत किया.
पिछली बार चुनाव लड़ चुके संजय राम भी अपने समर्थकों के साथ स्वागत करते नजर आए.इस सभा में पहुंची भींड़ इस बात की गवाह दे रही थी कि यह किसी न किसी संभावित प्रत्याशी के साथ सुबह से पहुंचकर देर शाम तक इंतजार करते रहे.