इटाढ़ी में नाला एवं रोड का होगा निर्माण विधायक ने नारियल फोड़ कर किया कार्य आरंभ
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के इटाढ़ी नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य पथ के किनारे आरसीडी पथ निर्माण विभाग के तरफ से स्वीकृत नाला निर्माण एवं रोड मरम्मती का कार्य आरंभ किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक विश्वनाथ राम ने नारियल फोड़कर किया.इन्होंने संबोधित कर कहा कि पिछले कई महीनो से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. जल निकासी नहीं होने से रोड भी पूरी तरह से खराब हो गया है.आम जनमानस की समस्या को ख्याल में रखते हुए विभाग के तरफ से स्वीकृत 2000 मीटर में नाला निर्माण एवं 300 मीटर में रोड का मरम्मती का कार्य किया जाएगा.
आने वाले दिनों में क्षेत्र के विभिन्न गांव में विकास की गंगा बहेगी.इससे पूर्व इसी कार्य के लिए हुए भूमि पूजन के सवाल पर इन्होंने कहा कि उनके कार्य का कोई औचित्य नहीं है. यह विधायक मद की योजना है.यह नगर पंचायत क्षेत्र का नहीं है.असमंजस में विकास को लेकर पड़े ग्रामीणों के सवाल पर इन्होंने कहा कि इटाढ़ी की जनता का मैं सेवक हूं.जनता बेफिक्र रहे लोगों के बहकावे में न आये.हर गांव में विकास होगा. उनकी समस्या को लेकर मैं बजट सत्र के दौरान ही विधानसभा में मुद्दा उठाया था.
इसके बाद इस योजना की स्वीकृति दी गई है. इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विनायक शंकर,कनीय अभियंता राजेश्वर प्रसाद , प्रोजेक्ट मैनेजर विश्व बंधु पांडेय,बीडीओ, सीओ संतोष कुमार प्रीतम,विधायक प्रतिनिधि सुदर्शन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,जिला परिषद सदस्य अरमान मलिक, सुनील कुशवाहा ,उमेश सिंह, राजू यादव ,विनोद यादव ,संजय यादव, कमल पाठक, धर्मराज चौहान, शैलेंद्र यादव, सोमेश्वर यादव, पारस यादव ,बबलू यादव, वीरेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.