226 कार्टून में बंद लाखों रुपये की शराब लदी पिकअप के साथ चालक गिरफ्तार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा यादव मोड़ पर बने चेक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान यूपी से पिकअप में छुपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया. जप्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. उत्पाद विभाग के चौसा चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चेकपोस्ट पर यूपी से आने वाले व्यक्तियों व गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है.
इसी समय उत्तर प्रदेश से एक पिकअप बिहार के चौसा की ओर आ रही थी. पुलिस बलों ने पिक अप को रूकवाया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब, बियर कार्टून भरा हुआ था. पुलिस बलों ने शराब और पिक अप को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. जप्त की गई BR 21-GA/4253 नंबर के पिकअप से 180 एम एल का 171 कार्टून और 750 एम एल का 40 कार्टून कुल 1837. 440 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 500 एम एल का 15 कार्टून कुल 188 लीटर बियर बरामद हुआ है. शराब के साथ गिरफ्तार किया गया चालक राहुल कुमार , ग्राम – मल्लिकपुर, थाना – राघोपुर, जिला – वैशाली का रहने वाला है. जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेंज दिया गया. इन्होंने बताया कि चेकपोस्ट पर शराब के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा.