संयुक्त संगठन की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, सरकार की योजनाओं में करेंगे सार्थक पहल






नेशनल आवाज़/ बक्सर :- पिरामल फाउंडेशन कार्यालय में संयुक्त संगठन की मासिक बैठक की गयी.जिसकी अध्यक्षता पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि चंदन प्रसाद ने किया. बैठक में विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों ने भाग लिया, जिनमें इनरेम फाउंडेशन से प्रवीण कुमार, बिहार वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन से अजय कुमार, उमापति ओझा, रेडरी संस्था से वीरेन्द्र कश्यप सहित अन्य संगठनों की उपस्थिति रही.इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रस्ताव लेखन पर चर्चा करना था, ताकि विभिन्न संगठनों को अपने कार्यों के लिए प्रभावी रूप से संसाधन जुटाने में सहायता मिल सके.
शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डाला गया.पिरामल फाउंडेशन की टीम ने गांधी फेलोशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने बताया कि यह फेलोशिप युवाओं को ग्रामीण विकास और सामुदायिक उत्थान के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है.साथ ही गांधी फेलो द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और उनके योगदान पर भी चर्चा की गई. इनरेम फाउंडेशन के द्वारा आर्सेनिक जल का एक डेमो परीक्षण भी करके दिखाया गया तथा पीपीटी के माध्यम से अपने कार्य का भी उल्लेख किया गया.
रेडरी संस्था से वीरेन्द्र कश्यप के द्वारा ट्रांजेंडर के आधारकार्ड और पैनकार्ड बनाने के कार्य के बारे में भी बताया गया जो एक सराहनीय कार्य है.पोषण पखवाड़ा के महत्व को रेखांकित करते हुए पिरामल फाउंडेशन ने बताया कि यह पहल समाज में पोषण स्तर सुधारने के लिए अत्यंत आवश्यक है.इसमें समाज कल्याण विभाग को किस प्रकार सहायता प्रदान की जा सकती है.बैठक में शामिल सभी गैर-सरकारी संगठनों ने अपने-अपने कार्यों और अनुभवों को साझा किया.उन्होंने बताया कि वे किन-किन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं और समाज के कल्याण के लिए उनके प्रयासों का क्या प्रभाव पड़ रहा है. संगठनों ने बताया कि वे आपसी सहयोग से और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकते हैं.बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने इसे एक सार्थक प्रयास बताया. यह बैठक न केवल विभिन्न संगठनों के अनुभव साझा करने का एक मंच बनी, बल्कि समाज के समग्र विकास के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने की प्रेरणा भी दी.इस बैठक में पिरामल फाउंडेशन टीम से डिस्ट्रिक्ट लीड चंदन प्रसाद, डीपीएचओ सिद्धार्थ गौतम, प्रोग्राम लीड राहुल कुमार, प्रोग्राम ऑफिसर अतुल कुमार, सतीश कुमार, गांधी फेलो मोहम्मद रिज़वान और सचिन कुमार उपस्थित रहे.