कांग्रेस मुख्यालय पर हुए हमले के विरोध में पीएम एवं सीएम का हुआ पुतला दहन



नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना पर भारतीय जनता पार्टी के बिहार सरकार के मंत्री और विधायकों द्वारा किए गए कायराना हमले के विरुद्ध में जिला कांग्रेस बक्सर द्वारा प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इससे पहले आक्रोश मार्च भी किया गया.जिला कांग्रेस के डॉ मनोज पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने कायरता पूर्वक एवं पूरी साजिश षड्यंत्र के साथ कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पर हमला और पत्थर से हमला किया है.
वह सुनियोजित कार्यक्रम था. जिसमें बिहार सरकार के मंत्री से लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक शामिल है. शर्म आनी चाहिए भारतीय जनता पार्टी को देश में आग लगाने वाली काम कर रही है. अगर इसी तरह पलट कर कांग्रेस भी जवाब देने लगे तो पूरे देश में विवाद हो जाएगा.इस हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. डॉ पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से जननायक राहुल गांधी बिहार में पिछले 14 दिनों से यात्रा कर रहे हैं.
सत्ता पक्ष के लोग घबराहट में इस तरह का हमला कर रहे हैं.इसका मतलब यह नहीं की हम जवाब नहीं दे सकते हैं.इसका मतलब हम कमजोर नहीं है, मजबूती के साथ इसका जवाब दे सकते हैं. लेकिन हमारी पार्टी शांति की पुजारी है.अहिंसा पर विश्वास करती है.इस अवसर पर बक्सर विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि यह हमला सुनियोजित रूप से भारतीय जनता पार्टी द्वारा राहुल गांधी के बढ़ते जनाधार से घबराहट के प्रतीक है.
कांग्रेस मुख्यालय में बैठे हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारियों पर हमला किया गया है. इसका अगर कांग्रेस जवाब देना चाहे तो बहुत आसानी से दे सकता है. कांग्रेस हमेशा से ही अहिंसावादी पार्टी रही है और हमेशा महात्मा गांधी के विचारधारा में विश्वास करती है. पुतला दहन करते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मुर्दाबाद का नारा लगाया. पुतला दहन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भृगुनाथ तिवारी, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, जयराम राम,वीरेंद्र राम, संजय कुमार पांडेय, संजय पांडेय, अधिवक्ता महेंद्र चौबे, अभय कुमार मिश्रा, रोहित उपाध्याय, संजय दूबे, भोला ओझा, त्रिजोगी नारायण मिश्र, विनोद पांडेय,बब्बन तुरहा ,अजय कुमार यादव ,राजू यादव, राकेश यादव सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च एवं पुतला दहन में शामिल होकर बिहार सरकार की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य का कांग्रेस कभी भी इजाजत नहीं देती है.