आग से झुलस कर आठ मवेशियों की हुई मौत
नेशनल आवाज़/ बक्सर : जिले के चौसा में मंगलवार का दिन सबसे खराब रहा.आग की खबर से लोग काफी परेशान रहे. एक जगह आग बुझते ही दूसरी जगह भयानक रूप धारण कर लेता. पूरे दिन अग्निशमक वाहन के सायरन की गूंज गूँजती रही.इस आग की घटना ने बनारपुर के अतिपिछड़ा बस्ती के लिए कहर बन गयी. इस आग से आठ मवेशियों की जलकर मौत हो गई तो आधा दर्जन झोपड़ियों को जलाकर खाक कर दिया.इसमे रखे गरीबों के पालन-पोषण के अनाज भी राख बन गए.चौसा बारे मोड़ पर फेंके गए कचरे में आग लग गई. इसकी सूचना पर दमकल कर्मी को दी गई, जहा पहुंच आग पर काबू पाया गया. तीसरी घटना यूपी में लगी कर्मनाशा पार कर ख़िलाफ़तपुर मौजे में पहुंची. खेतों में पशुओं का निवाला पशु चारा जलकर राख हो गया९
सुबह के 10:30 बजते ही सूर्य की तपन व तेज पछुवा हवा बहना शुरू हो गया.तभी अचानक बनारपुर के अतिपिछड़ा बस्ती में धारा प्रवाहित तार से निकली चिंगारी ने एक झोपड़ी में आग पकड़ लिया. जब तक लोग आग बुझाते आग ने अगल-बगल के आधा दर्जन झोपड़ियों को आगोश में ले लिया. इस भयंकर आग से अफरा तफरी मच गई. इस दौरान खुंटे से बंधे मवेशी भाग नहीं पाए और झुलसने से आठ मवेशियों की मौत हो गई.आसपास के लोगों ने मोटर चलाकर आग को बुझाने की कोशिश की. फिर भी सफलता नहीं मिली. समय पर पहुंचे दमकल कर्मी एवं ग्रामीणों की मदद से घण्टों बाद आग पर काबू पाया गया.
इस घटना में रामाशीष चौधरी व केदार चौधरी के तीन भैस व पांच बकरियों का झुलसने से मौत हो गई. इन दोनों के अलावा लेदा चौधरी, जनार्दन चौधरी, जयनाथ चौधरी और जय प्रकाश चौधरी की झोपड़ी व रखे चारा, अनाज, जलावन, साइकिल, वस्त्र जल गया. इस सम्बंध में चौसा सीओ आरती कुमारी ने बताया कि मौके पर अंचल कर्मियों को भेजा गया है. रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा.