Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Fire

आग से झुलस कर आठ मवेशियों की हुई मौत

नेशनल आवाज़/ बक्सर : जिले के चौसा में मंगलवार का दिन सबसे खराब रहा.आग की खबर से लोग काफी परेशान रहे. एक जगह आग बुझते ही दूसरी जगह भयानक रूप धारण कर लेता. पूरे दिन अग्निशमक वाहन के सायरन की गूंज गूँजती रही.इस आग की घटना ने बनारपुर के अतिपिछड़ा बस्ती के लिए कहर बन गयी. इस आग से आठ मवेशियों की जलकर मौत हो गई तो  आधा दर्जन झोपड़ियों को जलाकर खाक कर दिया.इसमे रखे गरीबों के पालन-पोषण के अनाज भी राख बन गए.चौसा बारे मोड़ पर फेंके गए कचरे में आग लग गई. इसकी सूचना पर दमकल कर्मी को दी गई, जहा पहुंच आग पर काबू पाया गया. तीसरी घटना यूपी में लगी कर्मनाशा पार कर ख़िलाफ़तपुर मौजे में पहुंची. खेतों में पशुओं का निवाला पशु चारा जलकर राख हो गया९

सुबह के 10:30 बजते ही सूर्य की तपन व तेज पछुवा हवा बहना शुरू हो गया.तभी अचानक बनारपुर के अतिपिछड़ा बस्ती में धारा प्रवाहित तार से निकली चिंगारी ने एक झोपड़ी में आग पकड़ लिया. जब तक लोग आग बुझाते आग ने अगल-बगल के आधा दर्जन झोपड़ियों को आगोश में ले लिया. इस भयंकर आग से अफरा तफरी मच गई. इस दौरान खुंटे से बंधे मवेशी भाग नहीं पाए और झुलसने से आठ मवेशियों की मौत हो गई.आसपास के लोगों ने मोटर चलाकर आग को बुझाने की कोशिश की. फिर भी सफलता नहीं मिली. समय पर पहुंचे दमकल कर्मी एवं ग्रामीणों की मदद से घण्टों बाद आग पर काबू पाया गया.

इस घटना में रामाशीष चौधरी व केदार चौधरी के तीन भैस व  पांच बकरियों का झुलसने से मौत हो गई. इन दोनों के अलावा लेदा चौधरी, जनार्दन चौधरी, जयनाथ चौधरी और जय प्रकाश चौधरी की झोपड़ी व रखे चारा, अनाज, जलावन, साइकिल, वस्त्र जल गया. इस सम्बंध में चौसा सीओ आरती कुमारी ने बताया कि मौके पर अंचल कर्मियों को भेजा गया है. रिपोर्ट मिलते ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button