13 मार्च को प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के लिए होगा चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र
नेशनल आवाज़ /बक्सर : – जिले के राजपुर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के कारण इन दोनों की कुर्सी चली गई थी. खाली पड़े इन पदों पर चुनाव की तिथि की घोषित आगामी 13 मार्च को कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने कब व कहां चुनाव कराएगी इसकी तारीख तय करते हुए जिला प्रशासन को पत्र भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के नियम 121 की ओर से प्रदत्त शक्तियों के अधीन वर्णित प्रावधानों के अनुसार प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के रिक्त पद पर चुनाव कराने को कहा गया है.
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद निर्वाचित प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख को शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा. निर्वाचित पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक प्रमुख के निर्वाचन में किसी तरह की भूल या अनियमितता नहीं होने दे. आयोग ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि चुनाव की निर्धारित तिथि की जानकारी संबंधित सदस्यों को जरूर दें ताकि वह मतदान के दिन उपस्थित हो सके. चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही राजनीतिक सरगर्मी भी काफी बढ़ गई है. प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि अपने कुर्सी को बरकरार रखने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के पास मिल रहे हैं. वहीं विपक्षी खेमे में एकजुट सभी पंचायत समिति सदस्य अपने नई कुर्सी पाने के लिए एक कर दिए हैं.