सीएम के बातों से अवगत हुए बिजली उपभोक्ता, बिजली विभाग ने शून्य उपभोक्ताओं को किया सम्मानित







नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सरकार के निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.ऊर्जा विभाग के तरफ से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के राजपुर विद्युत कनीय अभियंता रौशन कुमार के नेतृत्व में मुख्यालय परिसर में लगे एलसीडी के माध्यम से उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात को सुना.
इन्होंने उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा विभाग ने अच्छा काम किया है.राज्य सरकार ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना धरातल पर लागू की है. जिससे सब लोग खुश हैं. 2005 से पहले बिजली के अभाव में कोई काम नहीं होता था.इसके बाद से बिजली के क्षेत्र में लगातार काम किया गया है. ऊर्जा के क्षेत्र में काम करके सभी गांव एवं टोला में बिजली पहुंचाई गई. जिसे वर्ष 2018 में सभी के घर तक बिजली पहुंचाने का काम पूरा किया गया.
नए घर एवं टोलों में भी बिजली पहुंचाई गई है. सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. यह काफी अच्छी पहल है. विद्युत कनीय अभियंता रौशन कुमार ने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल से लोग लाभान्वित हो रहे हैं.यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस दौरान इन्होंने शून्य बिजली बिल उपभोक्ता मंजू देवी, शशिकांत ,मिथिलेश कुमार सिंह ,रंजीत बहादुर सिंह के अलावा अन्य लोगों को सम्मानित किया. इस मौके पर मुखिया अनिल सिंह,बीस सूत्री सदस्य विमलेंद्र पांडेय के अलावा अन्य कर्मी मौजूद रहे. इसके अलावा क्षेत्र के खीरी,मंगराव,तियरा ,देवढिया के अलावा अन्य जगहों पर भी लोगों को आयोजित शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री के विचारों से अवगत कराया गया.