लाखों रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब जप्त, होली से पहले पुलिस ने बढ़ाई सख्ती






नेशनल आवाज़/बक्सर : शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल पुलिस ने गुरुवार दोपहर एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. चौसा यादव मोड़ पर घेराबंदी कर तस्करी में लिप्त कार को रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्य तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.बताया जा रहा है कि गुरुवार को 12 बजे यादव मोड़ से रेलवे क्रॉसिंग तक अचानक पुलिस सक्रिय हो घेराबंदी के दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक सफेद क्रेटा कार तेजी से रेलवे क्रॉसिंग की ओर मुड़ी.घेराबंदी की वजह से उसे रुकना पड़ा.
पुलिस ने तत्काल चालक को हिरासत में लिया.जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें आगे से पीछे तक शराब भरी हुई थी. पुलिस ने मौके से 180 एमएल के 2,274 टेट्रा पैक, कुल 409.32 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की. पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने अपना नाम रामनाथ कुमार बताया, जो पटना के सदलपुर का निवासी है. उसने खुलासा किया कि यह शराब उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी.इसे पटना पहुंचाना था.मुख्य तस्कर पहले ही कार से उतरकर फरार हो गया.जिसकी तलाश जारी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस अब फरार तस्कर की पहचान और गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दूसरी तरफ मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शराब के विरुद्ध अभियान चलाते हुए एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सुचना पर इस्माइलपुर रेलवे कॉलोनी के पास से लालगंज निवासी रोहित कुमार को 45 पीस अंगेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वही इस्माइलपुर गांव में छापेमारी कर पूनम देवी को 10 पीस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि ठोरा पुल के पास पुलिस ने एक बाइक को रुकवाया. जिस पर दो लोग बैठे थे. चालक बाइक लेकर भागने लगा. पुलिस बलों ने उसका पीछा किया. बाइक को सड़क के किनारे खड़ा कर दोनों अँधेरे का लाभ उठाकर भाग गए. बाइक पर एक बोरे में 90 लीटर शराब बरामद हुआ. बाइक भी जब्त कर ली गई. दोनों की तलाश जारी है.

