ऑन लाइन स्वीकृत आवेदन के बाद भी पैक्स मतदाता सूची में नहीं आया नाम,कई सदस्यों को किया अयोग्य
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी पैक्स इकाईयो के गठन के लिए चुनाव की प्रक्रिया के आरंभ में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है. जिसमें काफी गड़बड़ी मिल रही है. निर्वाचन विभाग कार्यालय में पहुंचे कैथहर कला पंचायत के मानिकपुर गांव निवासी निखिलराज पांडेय,टिंकू पांडेय,मुरारी पांडेय,निरंजन पांडेय,आयुष पांडेय ,सिमरन पांडेय,पल्लवी पांडेय ने बताया कि सहकारिता विभाग के पोर्टल पर जारी आदेश के बाद नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किया गया था.
जिस आवेदन को स्वीकृत भी किया गया है. स्वीकृति मिलने के बाद बैंक में सदस्य बनने के लिए 11 रुपये का चलान राशि भी कटाया गया है. जो विगत सितंबर महीने में ही यह प्रक्रिया पूरी की गई है. विभाग के तरफ से जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन किया गया था. फिर भी अध्यक्ष के मनमानी के वजह से अधिकतर लोगों का नाम सूची में नहीं जोड़ा गया है. इन युवाओं ने बताया कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष से पूछने पर नियमो का हवाला देकर बात को टाल देते है. ऐसे में सहकारिता विभाग पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ खीरी पंचायत का भी मामला है. जहां पिछले वर्ष 2019 में खीरी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी विमलेश कुमार सिंह ने भी आवेदन देकर गुहार लगाया है. इन्होंने दिया आवेदन में बताया है कि इन्हें संबंधित पैक्स इकाई के विरुद्ध कार्य किया है. जिन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.यह सबसे बड़ी चालाकी है जो पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस तरह के नियमों का हवाला देकर मतदाता सूची में हेर फेर कर दिया है. हालांकि अभी 22 अक्टूबर तक दावा आपत्ति का आवेदन प्राप्त करने की तिथि है. जिसमें लोग आवेदन कर रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि दावा आपत्ति के बाद इसमें सुधार हो सकता है. फिर भी लोगों में सहकारिता विभाग की गड़बड़ी की काफी चर्चा हो रही है.
क्या बोले अधिकारी
पैक्स निर्वाचन से पूर्व मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया है. संबंधित लोगों की जो शिकायत है.उसका आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. आवेदन प्राप्ति के बाद सहकारिता विभाग के नियमों के अनुकूल आवेदनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. – सिद्धार्थ कुमार , बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजपुर