हर घर मिलेगी नौकरी स्वास्थ्य योजनाओं का मिलेगा लाभ: विश्वनाथ राम

 

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा चुनाव की तिथि अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं.ऐसे में प्रत्याशी दिन रात एक कर दिए हैं.इस कड़ी में शुक्रवार को विधायक सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ क्षेत्र के सिकठी, सुजायतपुर, परसिया, कैथहरकला, पानापुर, सरैंया गांव में घर-घर पहुंचकर लोगों से आशीर्वाद लिया. लोगों ने प्यार एवं स्नेह देते हुए कहा कि तेजस्वी जी के हाथ को मजबूत करने के लिए आपको भरपूर समर्थन मिलेगा.
कार्यकर्ताओं ने मिल रहा है साथ, बढ़ रहा है विश्वास नारों के साथ गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक किया.जन-संपर्क सह विजय-संकल्प यात्रा के दौरान युवाओं, छात्रों और वरिष्ठजनों से मिलकर ‘03 नंबर पंजा छाप’ पर मतदान करने का भावपूर्ण आग्रह किया.इन्होंने कहा कि महागठबंधन द्वारा घोषित मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने “हर घर नौकरी” देने का वादा किया है.आप सभी जानते है कि जो तेजस्वी जी जो वादा करते है उसे हर हाल में पूरा करते हैं.इनके हाथों को हम मजबूत करेंगे.राजपुर की जनता का यह उत्साह और समर्थन स्पष्ट रूप से इस बात का संकेत दे रही है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.






