संघ की मजबूती के लिए पूर्व सैनिक संघ ने की बैठक
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को पूर्व सैनिक संघ के तत्वाधान में मासिक बैठक की गयी.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह एवं संचालन कैप्टन धर्मराज सिंह ने किया. संघ की मजबूती पर चर्चा करते हुए सैनिकों ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांव में वैसे सैनिक जिन्हें सेवानिवृत होने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है. उनका हर संभव मदद किया जाएगा.
अभी भी सैनिक संघ के प्रयास से लगभग 25 से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाया गया है. अभी भी प्रयास जारी है.संगठन के विस्तार के लिए संघ के सदस्य गांव-गांव पहुंचकर लोगों के पारिवारिक स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार के आगमन पर पूर्व सैनिक संघ के तरफ से इन्हें सम्मानित किया गया. सैनिकों ने कहा कि समाज के विकास के लिए हम सभी सदैव तत्पर रहेंगे. जिसमें प्रशासन का भी सहयोग जरूरी है.जिला अध्यक्ष विद्यासागर चौबे ने कहा कि भारतीय सेना के जवान किसी जाति के नहीं है.
देश में किसी भी पार्टी की सरकार रही है सभी ने सैनिकों के साथ सौतेला व्यवहार किया है.हम अपने अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे.आज तक किसी नेताओं ने सेना के जवानों के लिए बक्सर में कोई जमीन उपलब्ध नहीं कराया है.सेवा निवृति के बाद आज भी कई सेना के जवान एवं उसका परिवार दफ्तरों का चक्कर लगाते रहते है.उन समस्याओं को ढूंढकर हम उसकी समस्या का समाधान कर रहे है.क्षेत्र के सैनिकों को सम्मान करते हुए कहा कि सेना के जवान हर मोड़ पर सबके साथ खड़ा है.
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि फौजी हमेशा जिंदा रहते है.देश की रक्षा के बाद आज समाज की सेवा कर रहे है.आशा करते हैं कि आगामी लोक सभा चुनाव में भी हमारा सहयोग करेंगे.यहां भी सेना की ताकत दिख रही है. हर परिस्थिति में मदद की जाएगी. समाज के विकास के लिए सब मिलकर काम करेंगे.
मौके पर सैनिक संघ के पूर्व सैनिक सीताराम साहू, हवलदार हाकीम प्रसाद, मोतीलाल राय, रामकृष्ण सिंह, वशिष्ठ मुनीराम, राजेंद्र प्रसाद ,रामकिसुन सिंह, राम एकबाल सिंह, परमेश्वर सिंह, ललन सिंह,कमलेश ,मनु कुमार,बंशनरायन राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.