नकली इंजन आयल बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ टीवीएस व कैस्ट्रोल का ऑयल बरामद




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा में टीवीएस एवं कैस्ट्रोल कंपनी का नकली इंजन आयल बनाकर मार्केट में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. उपभोक्ताओं के शिकायत पर सी थ्री आई कंसेलेट इंडिया कंपनी के आपरेशन मैनेजर धीरज कुमार ने जब रविवार को मुफ्फसिल पुलिस के साथ चौसा स्थित त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता के किराए के मकान में बनाए जा रहे नकली इंजन आयल के विरूद्ध छापेमारी की गई.वहाँ Castrol कंपनी का स्टीकर 58 पीस, Bar code स्टीकर 392 पीस, लाल रंग का ढक्कन 73 पीस, कूपन 570 पीस, एक सील करने का मशीन, 7.50 लीटर के प्लास्टिक के डब्बा में लगभग 20 लीटर मोबिल जैसा तेल, टीवीएस सिंथेटीक प्लास्टिक का डब्बा 01 लीटर का 04 पीस, TVS पैकिंग टेप 04 रोल , TVS ब्लैक कैंप 26 पीस, TVS कैप सील 39 पीस पाया गया.
पुलिस ने बताया कि दुकानदार मो० महताब कुरैशी ने पुछताछ में बताया कि पप्पू कुमार हमें कच्चा तेल, रैपर, बारकोड, पैकिंग करने का डब्बा हमको सप्लाई करता है तथा हम नकली इंजन ऑयल बनाकर पैकिंग कर बेचते हैं. दुकान की तलाशी के दौरान कैस्ट्रोल एक लीटर का 200 डब्बा 10 कार्टून में पैक किया हुआ, कैस्ट्रोल का उजले कार्टून में पैक कुल 100 पीस, टीवीएस 01 लीटर लाल रंग का डब्बा भूरे रंग के कार्टून में पैक 199 पीस पाया गया है. नकली इंजन बनाकर बेचने वाले महताब कुरैशी, साकिन + पोस्ट- बारा, थाना-गहमर, जिला-गाजीपुर (उ०प्र०) तथा पप्पू कुमार साकिन – हनुमान नगर, बस स्टैंड बक्सर को गिरफ्तार किया गया.पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना रहा.