राजपुर के प्राचीन ऐतिहासिक राजगढ़ का बीडीओ एवं सीओ ने किया अवलोकन
मुख्यमंत्री के पहल पर होगा संरक्षित






नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित राजपुर पंचायत के प्राचीन राजगढ़ को ऐतिहासिक धरोहर घोषित कर इसे संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है.
सरकार के निर्देश पर समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से की गई घोषणा को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ के तरफ से जारी पत्र के आलोक में बीडीओ इंदुवाला सिंह एवं सीओ सोहन राम ने संयुक्त रूप से प्राचीन राजगढ़ का अवलोकन किया.
बिहार प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल अवशेष तथा कलानिधि अधिनियम 1976 के तहत इसे सुरक्षित पुरास्थल स्मारक घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है. विगत वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री ने राजपुर से ही सात निश्चय योजना का शुरूआत किया था. इस दौरान उन्होंने किले का निरीक्षण कर संबंधित सभी वरीय अधिकारियों को इसका प्रतिवेदन तैयार करने को कहा गया था. तभी से कई बार जिला मुख्यालय को इसका प्रतिवेदन भेज दिया गया है.
एक बार फिर इसको लेकर चर्चा शुरू हो गयी है.बीडीओ इंदुवाला सिंह ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक प्राचीन गढ़ है. जिसके ऐतिहासिक पहलुओं को जानने के लिए अभी बहुत कुछ हासिल करना है. फिर भी सरकार के निर्देश पर इसे संरक्षित करने का प्रयास जारी है. पुरातत्व विभाग की टीम के तरफ से गहन जांच के बाद ही पता चलेगा की इस गढ़ का ऐतिहासिक राज क्या है.
सीओ सोहन राम ने बताया कि पत्र के आलोक में गढ़ परिसर के मौजूद भूमि का रकबा एवं इसकी चौहद्दी बनाकर जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है.प्राप्त निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

