विषाक्त भोजन करने से पिता पुत्र की मौत,पांच लोगों की हालत गंभीर



नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दहीवर गांव में सोमवार की देर रात कृष्ण बिहारी कुशवाहा के परिवार में खाना खाने के बाद सभी सदस्य अचानक बीमार पड़ गए.जब तक लोग कुछ समझते तब तक कृष्ण बिहारी कुशवाहा एवं इनका पांच वर्षीय पुत्र अमित कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी.गांव में भी अफरा तफरी मच गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर शाम परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे.तभी अचानक कृष्ण बिहारी एवं अन्य सदस्यों को उल्टी होने लगा.पेट में दर्द की शिकायत के बाद इनकी हालत काफी गंभीर हो गया.इस घटना की खबर से पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.
तब तक पिता पुत्र की मौत हो गयी.इस मामले में परिवार के सदस्य प्रेमा देवी 65 वर्ष, सुप्रिया कुमारी 10 वर्ष, अमृता कुमारी 9 वर्ष, दीपा कुमारी 7 वर्ष ,पूजा देवी 34 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है.इन सभी का ईलाज चल रहा है.मौके पर पहुंचे एसडीपीओ गौरव पांडेय,औद्योगिक थाना अध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉयजनिंग का लग रहा है.सच्चाई का पता जांच के बाद ही चलेगा. पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.