अधिकार की लड़ाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : विश्वनाथ राम


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा चुनाव अभियान को अब प्रत्याशियों ने काफी तेज कर दिया है.सुबह से देर शाम तक अपने समर्थकों के साथ यह गांव-गांव पहुंच रहे हैं.जिस कड़ी में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस विधायक सह प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने रविवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों से संवाद किया. जनसंपर्क सह विजय संकल्प यात्रा पर निकले विश्वनाथ राम ने जनता को भरोसा दिलाया कि आपकी हर आवाज को हम सदन तक पहुंचाएंगे.
सड़क, बिजली ,पानी एवं अन्य सभी समस्याओं का समाधान होगा.क्षेत्र के अधिकतर गांवों के किसान और खुशहाल हैं.नहर में समय पर पानी एवं हर गांव को जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह से ठीक है. इस दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उन्हें इन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया. इन्होंने भी इनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हम आपके विश्वास को टूटने नहीं देंगे. कार्यकर्ताओं ने मिल रहा है जनसमर्थन अपार , जीतेंगे राजपुर, जीतेंगे बिहार नारे को बुलंद किया.इन दौरान राजपुर विधानसभा के कोपवाँ और कसियाँ में माताओं,बहनों, युवाओं और वरिष्ठजनों से आत्मीय संवाद कर देवतुल्य जनता से ‘03 नंबर पंजा छाप’ पर मतदान करने का भावपूर्ण आग्रह किया.






