राजपुर के शिक्षक बनेंगे प्रधान शिक्षक परीक्षा की सफलता पाकर शिक्षकों ने जताई खुशी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने सरकार के तरफ से आयोजित परीक्षा उतीर्ण कर प्रधान शिक्षक बनने के करीब पहुंच गए हैं. शिक्षा विभाग स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार नियमों में बदलाव कर व्यवस्था सुधार में लगा हुआ है.
इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय बहुआरा के शिक्षक मंतोष कुमार, मध्य विद्यालय जमौली के शिक्षक शंभू सिंह ,रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय हेठुआ की शिक्षिका भारती कुमारी ने सफलता पायी है. यह कुछ ही दिनों बाद सरकारी स्कूलों के प्रधान शिक्षक बनकर व्यवस्था में सुधार करेंगे. इन शिक्षकों ने बताया कि देश एवं समाज के विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण माध्यम है. कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने का काम करेंगे. किसी भी क्षेत्र में विद्यालय का आवंटन होने पर वहां की विधि व्यवस्था को अच्छे तरीके से संचालित करेंगे.

