अग्नि पीड़ितों को आपदा राहत कोष से मिला अनुदान
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के कई गांव में हुई आगलगी की घटना में कई लोगों का घर एवं कई आवश्यक कीमती सामान जल कर बर्बाद हो गया था. जिसके जांचों उपरांत इन सभी को अंचल कार्यालय में सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के द्वारा आपदा राहत कोष से अनुदान की राशि दी गई. जिसमें अकबरपुर पंचायत के सुगहर गांव में आग लगने से महादलित बस्ती के लोगों का कच्चा घर एवं कई अन्य आवश्यक सामान जल गया था. जिन्हें प्रति परिवार 16000 रुपए का अनुदान का चेक प्रदान किया गया. जिनमें विदेशी मुसहर, दुलारचंद मुसहर ,लाची देवी को दिया गया.
हरपुर गांव निवासी कमला खरवार को 3000 रुपये त्रिदेव स्टील की दुकान में आग से जलने पर इन्हें 18880 रुपए , नागपुर गांव में आग से घर जलने पर जयनंदन हजाम को 12000 रुपये सुरेंद्र प्रसाद सिंह को 9500 एवं तियरा गांव निवासी भीमराम के घर जलने पर 16000 रुपए का चेक दिया गया.सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि आपदा जैसी स्थिति से बचाव के लिए समय-समय पर लोगों को जानकारी दी जा रही है.जिससे स्वयं बचने की जरूरत है.अन्य किसी प्रकार की आपदा होने पर उन्हें सरकार के तरफ से मिलने वाला आपदा राहत कोष के तहत जो राशि उपलब्ध है. उस योजना मद से सभी को समय पर अनुदान की राशि दी जा रही है.इस मौके पर राजेश कुमार,राजस्व कर्मी अभिषेक कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.