Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

अग्नि पीड़ितों को आपदा राहत कोष से मिला अनुदान

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के कई गांव में हुई आगलगी की घटना में कई लोगों का घर एवं कई आवश्यक कीमती सामान जल कर बर्बाद हो गया था. जिसके जांचों उपरांत इन सभी को अंचल कार्यालय में सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के द्वारा आपदा राहत कोष से अनुदान की राशि दी गई. जिसमें अकबरपुर पंचायत के सुगहर गांव में आग लगने से महादलित बस्ती के लोगों का कच्चा घर एवं कई अन्य आवश्यक सामान जल गया था. जिन्हें प्रति परिवार 16000 रुपए का अनुदान का चेक प्रदान किया गया. जिनमें विदेशी मुसहर, दुलारचंद मुसहर ,लाची देवी को दिया गया.

हरपुर गांव निवासी कमला खरवार को 3000 रुपये त्रिदेव स्टील की दुकान में आग से जलने पर इन्हें 18880 रुपए , नागपुर गांव में आग से घर जलने पर जयनंदन हजाम को 12000 रुपये सुरेंद्र प्रसाद सिंह को 9500 एवं तियरा गांव निवासी भीमराम के घर जलने पर 16000 रुपए का चेक दिया गया.सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि आपदा जैसी स्थिति से बचाव के लिए समय-समय पर लोगों को जानकारी दी जा रही है.जिससे स्वयं बचने की जरूरत है.अन्य किसी प्रकार की आपदा होने पर उन्हें सरकार के तरफ से मिलने वाला आपदा राहत कोष के तहत जो राशि उपलब्ध है. उस योजना मद से सभी को समय पर अनुदान की राशि दी जा रही है.इस मौके पर राजेश कुमार,राजस्व कर्मी अभिषेक कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button