टेंपो पलटने से पांच घायल एक व्यक्ति की हुई मौत, पल भर की खुशी मातम में बदला

 

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर बारा यादव मोड़ के बीच एक अनियंत्रित टेंपो के पलट जाने से उस पर सवार पांच लोग घायल हो गए. जिस पर सवार रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के नोखा निवासी 32 वर्षीय रवि शंकर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग इस टेंपो पर सवार होकर मुंडन संस्कार करने के लिए बक्सर जा रहे थे.
जैसे ही ऑटो चौसा पशु मेला से आगे बढ़ा तभी अचानक दो कुत्ते आपस में झगड़ते हुए अचानक टेंपो के पास आ गए.चालक ने कुत्तों को बचाने का प्रयास किया.तब तक अनियंत्रित होकर टेंपो रोड पर ही पलट गयी. टेंपो पलटते ही रोड पर अफरा तफरी मच गया.रास्ते से गुजरने वाले लोगों की भीड़ लग गयी.चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल टेंपो को हटाकर सभी को बाहर निकाला.
इसकी सूचना तुरंत अस्पताल को दी गई. एंबुलेंस के सहारे सभी घायलों को सीएचसी चौसा में भर्ती कराया गया.गंभीर रूप से घायल रवि शंकर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना में 35 वर्षीय गुड़िया देवी, 55 वर्षीय दुफा देवी ,12 वर्षीय निधि कुमारी, 40 वर्षीय कस्तूरना देवी एवं चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.इन सभी का ईलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. घटना के बाद लोगों में मायूसी छा गई. हर लोगों के जुबान पर यही बात है कि पल भर की खुशियां मातम में बदल गई. किसी को क्या पता था कि जो परिवार बच्चे की खुशी के लिए बक्सर जा रहा था. वह मातम में बदल जाएगा.






