लाखों का विदेशी शराब बरामद तो लग्जरी गाड़ी जप्त

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर दो लग्जरी कार से शराब लेकर आ रहे तस्करों की गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है.जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की सीमा से लग्जरी गाड़ी पर कई पेटियों में बंद गाड़ी जैसे ही बिहार की सीमा में प्रवेश की तभी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद थाना अध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस पदाधिकारी की टीम ने घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया.
तस्करों को भनक लगते ही सजग हो गए.जैसे ही उनकी गाड़ी सरेंजा गांव के नजदीक पहुंची पुलिस की गाड़ी देखते ही तस्कर गाड़ी छोड़ भाग निकला.जबकि इससे कुछ ही दूरी पर आगे चल रही गाड़ी चालक को भी भनक लग गयी और वह तेज भागने लगा तभी उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गढ्ढे किनारे जा लगी.इसका भी चालक भाग निकला.गाड़ी के पास पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर थाना ले गयी.पेटियों में बंद शराब की गणना के बाद 889.9 लीटर पाया गया.
जिसे जप्त कर लिया गया.धंधे के उपयोग में लायी गयी दोनों गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया.इस अभियान में अपर थाना अध्यक्ष शिव कुमार मण्डल, एसआई सुभाष कुमार के अलावा अन्य लोग शामिल रहे.थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि शराब माफियाओ के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.






