धूमधाम से की गई वन देवी की पूजा, धरती एवं पर्यावरण बचाने का खरवार समाज ने लिया संकल्प




नेशनल आवाज /बक्सर :- जिले के पांडेय पट्टी स्थित वन परिसर में राष्ट्रीय खरवार आदिवासी पीपुल्स फ्रंट के तत्वावधान में श्रावण शुक्ल सप्तमी के अवसर पर खरवार समुदाय ने परंपरागत मां वन देवी की पूजा अर्चना किया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया भोलाशंकर व सोनू खरवार ने संयुक्त रूप से किया.
संचालन ब्रजेश खरवार ने किया. आयोजित इस पूजा में शाहाबाद जिला के बक्सर,रोहतास ,भोजपुर, भभुआ के विभिन्न गांव से सैकड़ो की तादाद में पहुंचे खरवार समाज के लोगों ने वन देवी की पूजा कर पर्यावरण संरक्षण एवं धरती बचाने का संदेश दिया. वक्ताओं ने कहा कि विगत कई वर्षों से शाहाबाद जिले में गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ गया है. तपती धरती एवं तेज लू चलने से पूरा जन जीवन प्रभावित हो गया है. कई जगहों पर भूमिगत जलस्तर नीचे हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
जिसको बचाने के लिए हम सभी को जगने की जरूरत है. हमें आसपास के तालाब पोखरों एवं बाग बगीचों को भी बचाना जरूरी है. यह पूजा पहाड़ी क्षेत्र से मैदानी इलाके तक खरवार समुदाय के लोगों ने इसे उत्सव के साथ मनाया. प्रकृति संरक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने का भी अपील किया. इस मौके पर मदन प्रसाद खरवार,दिनेश खरवार, रामू खरवार,चंदन खरवार ,परमानंद खरवार ,नंदू खरवार, शिक्षक रामकेश्वर खरवार, मनीष खरवार, चुन्नू खरवार ,अनिल कुसुम खरवार ,अशोक खरवार, डॉ अजय खरवार, प्रधानाध्यापक मंतोष खरवार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.