Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

सभी गलती को भूलकर संतोष निराला को जिताए,नीतीश कुमार ही होंगे सीएम : उपेंद्र कुशवाहा

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई स्थित हाई स्कूल खेल मैदान परिसर में एनडीए के तत्वावधान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता आरएलएम जिला अध्यक्ष बिंध्याचल कुशवाहा संचालन हम के जिला अध्यक्ष बलिराम कुशवाहा ने किया.जदयू जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पिछली गलती को नहीं दुहराना है.एनडीए गठबंधन की सरकार केंद्र व राज्य में है.जिले में विपक्ष में होना पड़ता है.

 

जिसको दूर करने के लिए पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें.पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश कुमार के नेतृव में बिहार का विकास हुआ है.यह सर्वजन समाज के नेता है.हर वर्ग,सम्प्रदाय के लोगों के लिए काम किया है.जब मुझे नेतृत्व मिला तो मैंने राजपुर का विकास किया.सबके साथ बैठकर उनके उन्नति के लिए काम किया.हमने आपके आवाज़ को सदन तक पहुंचाया है अपने अधिकार तहत लड़ने का काम किया है.इस इलाके से कई नदियां होकर गुजरती है.

सभा को संबोधित करते उपेंद्र कुशवाहा

ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए लगभग आठ पुलों का निर्माण करवाया.मेरा जीवन कुर्बान होगा राजपुर के लिए.बेहतर समाज के निर्माण के लिए आप अपना आशीर्वाद देकर हमें आगे बढ़ाए.

अफवाहों को भूलकर निराला को जिताएं

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा निराला जी ने आपसे आशीर्वाद मांगा है.इन्हें दीजियेगा न ..आने वाले दिन में जोरदार तरीके से आप इन्हें सहयोग करेंगे.सभी प्रत्याशियों से अधिक मतों से इन्हें विजयी बनाना है.इसी के आधार पर इनको सरकार में अंक मिलेगा.सदन में पहुंचने पर हम मजबूत रहेंगे.निराला जी के जीत से ही उपेंद्र कुशवाहा मजबूत रहेंगे.शुरुआती दौर में कुछ साथी नाराज थे.अब निर्णय के बाद अपने गुस्से को शांत रहने की जरूरत है.बाहर में कई तरह की अफवाहें है इन्हें सदा के लिए हटा दे.अगर जान बूझकर गलती होगी तो अनुशासनहीनता होगी.पिछली बार हमने सफाया किया था.इस बार सभी साथी एक है.सभी सीट पर जितना है.इस बार बिहार के लोगों का मिजाज बना हुआ है.

जिस तरह से सूरज पूरब में उगता है.उसी तरह से इस बार एनडीए की ही सरकार बनेगी.इस बार कोई कन्फ्यूजन नहीं है नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री.सरकार ने विकास का चौतरफा काम किया है.महिलाओ से पूछिए उन्हें शौचालय, जीविका दीदियों को आथिर्क मजबूती ,मुफ्त अनाज, मेडीकल कॉलेज के साथ अन्य क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है.राजद पर तंज करते हुए कहा कि वे लोग कहते है कि वो लोग कहते हैं कि खटिया पर बैठने का अधिकार दिया.

नीतीश कुमार ने हर वर्ग के लोगों को कुर्सी का अधिकार दिया.जहां हर वर्ग के लोग आईएएस और अन्य लोगों के समक्ष बैठते है.राजनीति एवं नौकरी में आरक्षण देकर समाज के हर वर्ग का विकास किया है. राज्य का भी विकास हुआ है.आगामी चुनाव के दिन इन्हें कीमती वोट देकर निराला जी को मजबूत बनाये.इस मौके पर राजपुर प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द कुशवाहा,इटाढ़ी अध्यक्ष विनोद कुशवाहा,आरएलएम के दयाशंकर सिंह,जयप्रकाश पटेल,दीनानाथ ठाकुर,धनंजय त्रिगुण के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित कर एकजुट होने का आह्वान किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button