कैंसर की जंग हार गए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पीएम मोदी व अन्य नेताओं ने जताया दुःख






नेशनल आवाज़ :- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का सोमवार की देर रात निधन हो गया. सुशील कुमार मोदी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे.उनका इलाज नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में चल रहा था. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने इस बीमारी के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था. उनके निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी सहित बिहार के सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. मंगलवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर पटना स्थित आवास पर लाया जाएगा.
सुशील मोदी ने तीन अप्रैल को सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा था कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. पीएम को सब कुछ बता दिया है.देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.
PM Modi ने व्यक्त की संवेदना
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा …. पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है.बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थीवे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.ओम शांति.इसके अलावे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव सहित अन्य नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

