जयंती पर याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्रनारायण सिन्हा




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर निलंबित अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की 109 वी जयंती मनायी गयी.कार्यक्रम के आरंभ में उनके तैल चित्र पर् माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया.
डॉ पाण्डेय ने कहा कि सत्येंद्र बाबू बिहार के औरंगाबाद लोकसभा से लगातार सात बार सांसद रहे.संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय समिति में एशिया का प्रतिनिधित्व भी किया.भारत के स्वतंत्रता सेनानी ,राजनीतिक, शिक्षा मंत्री सहित कई पदों पर आसीन रहे एवं बेदाग साबित रहे .सत्येंद्र बाबू बिहार के छोटे सरकार के नाम से प्रसिद्ध आजीवन बिहार के विकास के लिए अपनी माटी को विश्व के पटल पर रखने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले कुशल एवं निर्भीक राजनेता थे.
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा, संजय कुमार दूबे, त्रिजोगी नारायण मिश्रा,अजय यादव, बब्बन तुरहा, राकेश यादव ,देव कुमार यादव, सुभाष यादव ,दिनेश तुरहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.