पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव पर की चर्चा



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने सरकार की योजनाओं से अवगत कराया.इससे पहले कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की.ग्रामीणों ने इनके द्वारा पूर्व के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अपनी संतुष्टि जाहिर की.
क्षेत्रवासियों ने कहा कि जिन योजनाओं और कार्यों को इन्होंने धरातल पर उतारा था, उनका प्रत्यक्ष लाभ आमजन को आज तक मिलता रहा है.राजपुर विधानसभा की जनता न केवल स्थानीय स्तर पर हुए विकास कार्यों से संतुष्ट है, बल्कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा बिहार में तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में किए गए विकास कार्यों से भी पूरी तरह संतुष्ट और अभिभूत है.