पूर्व मंत्री संतोष निराला ने जनता पर जताया भरोसा, विकास के मुद्दे पर साथ देने का किया अपील



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से सिंबल मिलने के बाद बक्सर पहुंचे पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने जनता पर गहरा विश्वास एवं भरोसा जताया है. पहुंचते ही इन्होंने अमर शहीद ज्योति प्रकाश, महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण किया. इन्होंने संबोधित कर कहा कि क्षेत्र की जनता का प्यार एवं दृढ़ विश्वास के भरोसे के बल पर टिकट मिला है.
क्षेत्र में लगातार काम करने से लोगों को एक विश्वास था कि विकास हो रहा है. जिस पर भरोसा जताते हुए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एनडीए गठबंधन के अन्य नेताओं के सहयोग से मुझे यह सिंबल प्राप्त हुआ है. लोगों में जो असमंजस की स्थिति थी वह स्पष्ट है कि विकास के मुद्दे को लेकर हम गांव तक पहुंचेंगे.पिछले कई वर्षों से हमने क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचकर आम जनता की समस्याओं को सुना है. उनके हर सुख दुख में शामिल होकर उन्हें दृढ़ विश्वास दिलाया है कि आपका बेटा आपके साथ रहेगा. इस चुनाव में भी हम विकास के मुद्दे को लेकर उनके पास पहुंचेंगे.
माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने छात्रों को पढ़ाई, युवाओं को रोजगार, जीविका दीदियों को आर्थिक मजबूती देने का काम किया है.आने वाले दिनों में और भी बेहतर काम किए जाएंगे. इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह, विनोद सिंह, दीनदयाल कुशवाहा, आरएलएम के दिनानाथ ठाकुर, जितेंद्र सिंह ,रविकांत कुशवाहा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.