पीएम नरेंद्र मोदी ने चौसा थर्मल पावर प्लांट के पहली इकाई का किया उद्घाटन,कर्मियों में खुशी की लहर



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राज्य सरकार की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना चौसा थर्मल पावर प्लांट के चालू होने से बिहार को ऊर्जा के क्षेत्र में मजबूती की उम्मीद जगी है. पावर प्लांट की पहली इकाई शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गया से वर्चुअल तरीके से रिमोट दबाकर इसका उद्घाटन किया.
इस इकाई के आरंभ होने से कर्मियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.पावर प्लांट परिसर में बने भव्य पंडाल पर एलसीडी के बड़े स्क्रीन पर मौजूद कर्मी एवं विशेष गणमान्य अतिथियों ने सीधा प्रसारण देखकर खुशी जाहीर की .लोगों ने कहा कि बिहार ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. अब बंद पड़े कई उद्योग धंधे को भी शुरू करने की कवायद शुरू की जाएगी.
लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस पावर प्लांट की कुल क्षमता 1320 मेगावाट (660-660 मेगावाट की दो इकाइयां) है.पदाधिकारियों ने बताया कि पहली इकाई का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.इसका सफल परीक्षण भी हो चुका है. रिहर्सल ट्रायल के दौरान चौसा से बनी बिजली को रोहतास के डिहरी, कैमूर के कर्मनाशा और पटना ग्रिड तक पहुंचाया गया. अब यह ग्रिड नियमित आपूर्ति के लिए तैयार हैं.
प्रोजेक्ट कमीशनिंग पदाधिकारी पुलुक उपाध्याय ने बताया कि पहली इकाई शुरू होने से बिहार की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।.परियोजना का शिलन्यास वर्ष 2019 में किया गया था. आधुनिक तकनीक से लैस यह पावर प्लांट न केवल बिहार बल्कि पूरे पूर्वी भारत की ऊर्जा उत्पादन क्षमता को नई दिशा देगा.
इस परियोजना के पूर्ण संचालन से उद्योगों, किसानों तथा ग्रामीण व शहरी उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा.साथ ही रोजगार के क्षेत्र में भी सकारात्मक असर होगा. परियोजना निर्माण के दौरान हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार मिला है. संचालन के बाद भी बड़ी संख्या में तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों पर अवसर उपलब्ध होंगे.